एम हलीमा पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के साथ बच्चों ने दिखाया प्रतिभा
ग़ाज़ीपुर । जनपद के ज़मानियाँ कस्बा के हलीमाबाद में स्थित एम हलीमा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी लगाया जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी ,ऐतिहासिक इमारतों का मॉडल तथा स्टॉल के अलावा संसद भवन का मॉडल सेंट्रल विस्टा सहित अनेकता में एकता सभी धर्मों का उपासना स्थल के साथ दिल्ली का लाल किला ने सभी लोगों का मनमोह लिया।
सभी मॉडल एक से बढ़कर एक आकर्षण का केन्द्र रहा । सारा माल के डायरेक्टर सैय्यद फैज़ान आहमद ने कहा कि सीमित संसाधन और कम शुल्क में अंग्रेजी माध्यम की अच्छी शिक्षा का परिणाम आज का प्रदर्शनी है।
मुख्य अतिथि ज़मानियाँ विधायक ओमप्रकाश के न आने के कारण विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने मंत्री के व्यस्तता होने के कारण न आने पर क्षमा मांगते हुए कहे कि भविष्य मे जब भी कोई कार्यक्रम होगा तो वह जरूर आएंगे।
मन्नू सिंह ने बच्चों के प्रतिभा को सराहा और कहा कि ज़मानियाँ हमारा अपना है और अपने लोगों के लिए मैं हमेशा तैयार हूँ।
विद्यालय के प्रबंधक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ उनके हुनर को अन्य क्षेत्रों में निखारना विद्यालय का उद्देश्य है।
प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि विद्यालय का एक ही मिशन है सस्ती शिक्षा, अच्छी शिक्षा।
Categories: Apna Uttar Pradesh