- जिला पंचायत के ठेकों पर फिर उठा सवाल
- कैबिनेट मंत्री ने जांच के लिए लिखा पत्र
- मंत्री अनिल राजभर ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र
गाजीपुर। जिला पंचायत परिषद ठेकों की टेंडर प्रक्रिया लेकर एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जिला पंचायत में ठेकों और टेंडर प्रक्रिया को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे है।गाजीपुर जिला पंचायत परिषद में कराये गए कार्यों की जांच को लेकर पूर्व में भी बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पत्र लिख कर ब्यौरा मांग चुके है।जिला पंचायत परिषद में टेंडर प्रक्रिया को लेकर अब यूपी सरकार के कैबिनेत्र मंत्री अनिल राजभर ने जांच के लिए पत्र लिखा है।

ताजा मामला जिला पंचायत परिषद में नियम विरुद्ध टेंडर प्रक्रिया अपनाने की शिकायतों से जुड़ा हुआ है।यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपने लेटर हेड पर 6 फरवरी 2023 को पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने पंचायती राज विभाग गाजीपुर में नियमों के खिलाफ टेंडर प्रक्रिया अपनायी जा रही है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के पत्र में कहा गया है कि पहले से तय निर्धारित टेंडरों के अलावा सरकार की मंशा के अनुरूप कामों में कम्पटीशन करने वाले ठेकेदारो की फर्मों को अनुचित कारणों से अयोग्य किया जा रहा है,जो कि गलत है।कैबिनेट मंत्री ने प्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग को पत्र लिख कर प्रकरण की जांच के बाद कि गयी कार्यवाही से उन्हें अवगत कराने को कहा है।यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का ये पत्र सामने आने के बाद जिला पंचायत परिषद में ठेकों और टेंडर प्रक्रिया को लेकर गम्भीर सवाल खड़े हो रहे हैं।फिलहाल अब इस मामले में लोगों की निगाहें शासन की कार्यवाही पर लगी है।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News