Apna Uttar Pradesh

Ghazipur: CM Yogi के मंत्री Ravindra Jayswal ने सपा को बताया पाकिस्तान प्रेमी?

  • यूपी के मंत्री रविन्द्र जायसवाल का बयान।
  • विपक्षी दल पड़ोसी देश से प्रभावित है-रविन्द्र जायसवाल।
  • वो भारत मे रहते है,लेकिन उन्हें पाकिस्तान का अहसास होता है-रविन्द्र जायसवाल।
  • पाकिस्तान में आटे के लिए युद्ध हो रहा है-रविन्द्र जायसवाल।
  • हमारा देश विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बना है-रविन्द्र जायसवाल।
  • अखिलेश यादव को यूपी में 27 लाख करोड़ के निवेश से नाराजगी है-रविन्द्र जायसवाल।
  • वो चाहते हैं कि देश प्रदेश गरीब रहे,लोग सड़क पर रहे-रविन्द्र जायसवाल।
  • बजट पर आयोजित संगोष्ठी में शिरकत कर रहे थे रविन्द्र जायसवाल।

मंगलवार को गाजीपुर पहुंचे यूपी के मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बजट पर विपक्षी दलों के बयान पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहाकि विपक्षी दल पड़ोसी देश से प्रभावित है।विपक्षी दलों के लोग वो भारत मे रहते है,लेकिन उन्हें पाकिस्तान का अहसास होता है।उन्होंने कहाकि पाकिस्तान में आटे के लिए युद्ध हो रहा है,जबकि हमारा देश विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बना है।उन्होंने रोडवेज बसों के किराए में वृद्धि पर अखिलेश यादव के बयान पर कहाकि अखिलेश यादव को इन्वेस्टर समिट में 27 लाख करोड़ के निवेश से नाराजगी है।वो चाहते हैं कि देश प्रदेश गरीब रहे,लोग सड़क पर रहे।मंत्री रविन्द्र जायसवाल गाजीपुर में बजट पर आयोजित संगोष्ठी में शिरकत कर रहे थे।उन्होंने कहाकि पूर्व की सरकार एक वर्ष का बजट बनाती थी,लेकिन इस सरकार ने 25 वर्षों के मद्देनजर बजट पेश किया है।उन्होंने कहाकि बजट में समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा।

वहीं उन्होंने दिव्यांग एवं जन सशक्तिकरण विभाग की ओर से आयोजित ट्राई साईकलों का वितरण कार्यक्रम के तहत शहर के नवीन स्टेडियम में 100 दिव्यांगों को ई ट्राई साईकिल, बैटरी और हेलमेट का वितरण किया।

मंगलवार को ही सामूहिक विवाह योजना के तहत 455 युगलों का विवाह सम्पन्न हुआ।शहर के नवीन स्टेडियम में आयोजित समारोह में 455 युगल परिणय सूत्र में बंधे।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुए इस कार्यक्रम में यूपी के मंत्री रविन्द्र जायसवाल मौजूद रहे।इस समारोह में सम्मिलित युगलों का जहां पूरे रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ,वहीं योजना के तहत उन्हें लाभ प्रदान किये गया।

Leave a Reply