हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ज्ञान शिखा टाइम्स के तत्वाधान कें वार्षिक कलैंडर कैलेण्डर विमोचन कार्यक्रम संपन्न।
जमानियाँ ⁄ गाजीपुर– स्थानीय नगर स्थित सारा माल में हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ज्ञान शिखा टाइम्स के वार्षिक कलैंडर कैलेण्डर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा द्वारा हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ज्ञान शिखा टाइम्स के तत्वाधान कें वार्षिक कलैंडर कैलेण्डर विमोचन कर किया गया। जिस दौरान उन्होनें नें कहाँ कि पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए कहाँ कि समाज में व्याप्त बुराइयाें के खिलाफ पत्रकारिता किसी जंग सें कम नहीं हैं और यह चौथा स्तम्भ समाजिक आइना है यह जन-जन की समस्या को समाज तक पहुंचाने का काम करता है।
इस शुभ अवसर पर समाचार पत्र ज्ञान शिखा टाइम्स के सम्पादक रामश्रय सिंह‚ उप सम्पादक अरुण सिंह‚ धर्मेंद्र मिश्रा चीफ ब्यूरो गाजीपुर‚ वरुण मिश्रा जिला विज्ञापन प्रभारी‚ दुर्गा प्रसाद सिंह जिला राजनैतिक समाचार प्रभारी‚ धन्नजय मौर्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य‚ कृष्णा सिंह‚ ब्रह्मानन्द क्षेत्र पंचायत सदस्य‚ पंकज निगम‚ जफर इक़बाल पत्रकार‚ पवन श्रीवास्तव तहसील प्रभारी‚ संतोष शर्मा‚ विकास कुमार सिंह अन्य सम्मानित साथी उपस्थित रहे।
Categories: Apna Uttar Pradesh