Breaking News

एम एस नेत्रालय दिलदारनगर में फिर मुफ्त कैम्प#

एम. एस. आई फ़ाउंडेशन द्वारा एम.एस.मेमोरियल नेत्रालय मुफ्त कैम्प दिलदार नगर/गॉजीपुर में प्रत्येक मंगलवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जाता हैI , जिसमे 316मरीजों ने आकर अपना निःशुल्क जांच कराया, जिसमे से लगभग 120-25 मरीजों मे मोतियाबिंद, 35-40 मरीजों मे झिल्ली तथा 10 मरीजों मे नाख़ूना पाया गया, इनमे से 60 मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड भी थाI
ऐसा कोई भी असहाय, लाचार या गरीब व्यक्ति जिनको मोतियाबिंद की शिकायत है, वह अपना आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड और मोबाईल नम्बर लेकर आए और आयुष्मानभारतप्रधानमंत्रीजनआरोग्ययोजना के अन्तर्गत अपनी आँखों मे बिलकुल मुफ्त मे लेंस का प्रत्यारोपण करवाएं

ICAPFआयुष्मानकार्ड धारकों का भी आयुष्मानभारतप्रधानमंत्रीजनआरोग्ययोजना के अन्तर्गत निःशुल्क मोतियाबिंद का ईलाज कर बिलकुल मुफ्त में लेंस का प्रत्यारोपण किया जाता है एम. एस. मेमोरियल नेत्रालय के तरफ से निःशुल्क मोतियाबिंद का ईलाज कर बिलकुल मुफ्त में लेंस का प्रत्यारोपण किया जाता है, जिसके लिए मरीज के पास सिर्फ आधार कार्ड और मोबाईल नम्बर की आवश्यकता होती है I डॉमाधवमुकुंदसिंह ( नेत्र_सर्जन )
नेत्र परीक्षक
डॉअखिलेश यादव जी के देख रेख में सारे मरीजो को उचित चिकित्सा का प्रवाधान किया गया.

Categories: Breaking News

Tagged as:

Leave a Reply