2023 का गणतंत्र दिवस ( Republic Day) हर साल की तरह इस बार भी बेहद खास होने वाला है। इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में प्रसिद्ध बीएसएफ (BSF) ऊंट दल भाग लेगा जो कि 1976 से गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा रहा है। इस साल परेड में बीएसएफ की पहली महिला टुकड़ी को ऊंट की सवारी करते हुए अपने पुरुष सुरक्षाबलों के साथ कदमताल करेगी। हाल ही में महिला सुरक्षा बल ऊंट सवार दस्ते का हिस्सा बनी है। बीएसफ के ऊंट दस्ते की इन महिला बलों की शाही पोशाक होगी। इनकी पोशाक प्रसिद्ध डिजाइनर राघवेंद्र राठौर द्वारा डिजाइन की गई है।
सोनल, निशा, भगवती, अंबिका, कुसुम, प्रियंका, कौशल्या, काजल, भावना और हिना उन 12 महिला सवारों में शामिल होंगी, जो गणतंत्र दिवस के दौरान कर्तव्य पथ के पारंपरिक मार्ग से विजय चौक से लाल किले तक मार्च करेंगी। ऊंटों पर मार्च करते हुए गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से संबंधित ये महिला ऊंट सवार विशेष रूप से डिजाइन की गई औपचारिक वर्दी में होंगी।
Categories: Breaking News