गाज़ीपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज बीजेपी कार्यकर्त्ताओं,पदाधिकारियों के साथ बैठक की।भूपेंद्र चौधरी ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में बैठक की।इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस ब्रीफिंग भी की।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि 20 जनवरी को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गाजीपुर आएंगे।उन्होंने बताया कि लोकसभा प्रवास योजना के तहत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का गाजीपुर आगमन होगा मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहाकि राहुल गांधी और कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा क्यों कर रही है।जबकि कांग्रेस के समय मे ही देश का विभाजन हुआ था।
उन्होंने कहाकि कांग्रेस हमेशा देश तोड़ने वालों के साथ खड़ी रही है।उन्होंने कहाकि राहुल गांधी अपने बेरोजगारी दूर करने के बारे में सोचें,क्योकि देश की जनता ने राहुल गांधी को बेरोजगार कर दिया है।उन्होंने कहाकि समाजवादी पार्टी हमेशा पिछड़ों की विरोधी रही है,और सपा के लिए सिर्फ परिवार और सैफई का ही महत्व है।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भिपेंद्र चौधरी गाजीपुर में एक दिवसीय प्रवास पर हैं।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News