Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय गाजीपुर में …

पत्रकारिता में अपने संघर्षों से के बदौलत शीर्ष तक पहुँचने वाले. ख़बरों की सत्यता को साहस के साथ जन जन तक पहुंचा कर देश के लिए अपनी सेवा को समर्पित करने वाले वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र का आगमन गुरूवार को अपने गृह जनपद में हो रहा है. यहाँ उनके पैत्रिक गाँव शेरपुर में उनके माता के पुण्य तिथि का कार्यक्रम है.

उपेन्द्र राय एक छोटे से गाँव से निकल कर पत्रकरिता जगत में सहारा जैसे ब्रांड से अपना करियर शुरू किया, उन्होंने स्टार न्यूज़ जिसे आज एबीपी न्यूज़ कहते हैं उसमे बड़ी बड़ी स्टोरी को कवर कर कई पुरूस्कार से सम्मानित हुए. वो सहारा के सीईओ भी रहे और अब स्वयं के मीडिया समूह के माध्यम से वो एक नया इतिहास लिख रहे हैं. उपेन्द्र राय द प्रिंटलाइन्स और भारत एक्सप्रेस के डायरेक्टर हैं.

गुरूवार को वाराणसी स्थित बाबतपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत होगा. उसके बाद गाजीपुर स्थित एक निजी होटल में स्थानीय पत्रकारों द्वारा उनका स्वागत और सत्कार क्या जायेगा . उपेन्द्र राय आज युवाओं के लिए एक प्रेणना स्रोत हैं.

Categories: Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply