Apna Uttar Pradesh

उसरी चट्टी कांड: मुख्तार को फिर होना होगा पेश!

गाजीपुर। मंगलवार को बहुचर्चित उसरी चट्टी घटना के मामले में वादी मुकदमा मुख्तार अंसारी की पेशी नही हो सकी। जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी के फिजिकल पेश नहीं होने का कारण बंद लिफाफा में कोर्ट के पास मौजूद है। एमपी एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी को फिजिकल तौर पर 10 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है।


गौरतलब है कि चर्चित उसरी कांड में मुख्तार अंसारी को मंगलवार को गवाही के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होना था वहीं मंगलवार को उसरी कांड के चश्मदीद गवाह तौकीर अहमद की गवाही हुई है। जानकारी के अनुसार गवाह ने कोर्ट से कहा कि हमने घटना को देखा है, उस दौरान तबातोड़ फायरिंग हुई थी। गवाह ने कहा घटना का प्रूफ नहीं है लेकिन घटना मेरे आंखों के सामने हुई है।

Leave a Reply