गाजीपुर की एमपीएमएलए कोर्ट में आज मुख्तार अंसारी की पेशी होनी थी लेकिन अभी तक मुख्तार अंसारी गाजीपुर नहीं पहुंचे हैं और उनके बांदा जेल से निकलने की कोई सूचना भी नहीं है इसलिये आज मुख्तार अंसारी की पेशी की संभावना बेहद कम है।बता दें 15 जुलाई 2001 को गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के उसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें मुख्तार के ड्राइवर और गनर की मौत हो गयी थी।मामले में मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह को मुख्य आरोपी बनाया था जिसमें आज मुख्तार को फिजिकिल उपस्थित होने का आदेश एमपीएमएलए कोर्ट ने दिया था।बृजेश सिंह को भी कोर्ट में उपस्थित होना था पर उनके भी पेश होने की संभावना कम है।
मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि बांदा जेल प्रशासन की जिम्मेदारी है कि मुख्तार अंसारी को सशरीर कोर्ट में उपस्थित करे पर अभी तक उनके आने की कोई सूचना नहीं आयी है।1 बजे के करीब इसमें एक अन्य गवाह तौकीर की गवाही हो सकती है।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Crime Report