Breaking News

मेडिकल फ़ोरम का कंबल वितरण…

रिपोर्ट: हसीन अंसारी

गाज़ीपुर: ज्वाइंट मेडिकल फोरम के बैनर तले चार जनवरी को लंका मैदान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी आर्यका अखौरी करेंगी।

ज्ञात हो कि ज्वाइंट मेडिकल फोरम जिले की एलोपैथिक, डेन्टल, आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सा, होम्योपैथिक एवं दवा प्रतिनिधियों का सामुहिक संगठन है। यह संगठन अपने अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ जन-कल्याण के क्षेत्र में भी अपनी सतत भूमिका का बखूबी निर्वहन करता आ रहा है।फोरम के सचिव डॉ जेके यादव ने बताया कि बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए संगठन ने गरीबों में कंबल वितरित करने का निर्णय लिया है। लंका मैदान में आये प्रत्येक जरूरतमंद को कंबल दिया जाएगा।जिससे वह इस हाड़कपाती ठंड से अपने आपको बचा सकें।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply