- बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी का बयान।
- अब्बास अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोले जाने पर बोले अफजाल।
- वो जो कर सकते है,सब कर रहे हैं, वो डिस्टर्ब करने के लिए कर रहे हैं-अफजाल।
- जो लोग कानून को मानते हैं,वो कानून के रास्ते से अपना बचाव करेंगे-अफजाल।
- कोविड को लेकर भी बोले अफजाल अंसारी।
- कोविड 19 है,मैं इसे पूरी तरह मानता हूं-अफजाल अंसारी।
- सरकार कोविड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही-अफजाल।
- विभिन्न राज्यों में हुए चुनावों में मिली हार से सरकार ध्यान भटकाने में जुटी है-अफजाल।
- कुछ दिन पहले एक महीने तक देश मे सिर्फ चीता था-अफजाल।
- अब चीता के बाद कोरोना आ गया है-अफजाल अंसारी।
- सरकार जनता के मुद्दों पर फेल है,इसलिए ध्यान भटकाने में जुटी हुई है-अफजाल।
- अभी आदेश होगा थाली,ताली बजाइये,फूल बरसाइये-अफजाल।
- हम लोग मैजिक से भी जनता की समस्या का समाधान कर देते हैं-अफजाल।
- बीजेपी चाहती है कि सपा,सुभासपा मिलने न पायें-अफजाल।
- बीजेपी आईटी सेल प्रचारित करती है कि अखिलेश ने ये कहा,ओपी राजभर ने ये कहा-अफजाल।
- बीजेपी अपनी पार्टी के अंदर बात करे कि गडकरी ने क्या कहा,शिवराज ने क्या कहा-अफजाल।
- बीजेपी अंतर्कलह से पूरी तरह बर्बाद हो रही है-अफजाल।
गाज़ीपुर| एक तरफ जहाँ अंसारी परिवार कानून की रडार पर है तो वहीँ सांसद अफजाल अंसारी इसे राजनितिक द्वेष बताते हुए लगातार लोकसभा क्षेत्र में सड़कों का उद्घाटन कर रहे हैं. सांसद के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब 190 करोड़ की लागत से 250 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य अपनी प्रगति पर है. इसी क्रम में सांसद अफजाल अंसारी ने सैदपुर में सड़कों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया.
अफजाल अंसारी ने पुलिस द्वारा अब्बास अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोले जाने पर बोलते हुए कहाकि वो जो कर सकते है,सब कर रहे हैं, वो डिस्टर्ब करने के लिए कर रहे हैं।उन्होंने कहाकि जो लोग कानून को मानते हैं,वो कानून के रास्ते से अपना बचाव करेंगे।अफजाल अंसारी ने कोविड के सवाल पर कहाकि कोविड 19 है,मैं इसे पूरी तरह मानता हूं,लेजिन सरकार कोविड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है।उन्होंने कहाकि विभिन्न राज्यों में हुए चुनावों में मिली हार से सरकार ध्यान भटकाने में जुटी है।अफजाल ने तंज कसते हुए कहाकि कुछ दिन पहले एक महीने तक देश मे सिर्फ चीता था।अब चीता के बाद कोरोना आ गया है।उन्होंने कहाकि सरकार जनता के मुद्दों पर फेल है,इसलिए ध्यान भटकाने में जुटी हुई है।उन्हीने कहाकि अभी आदेश होगा थाली,ताली बजाइये,फूल बरसाइये,मोबाइल की लाइट जलाइये।उन्होंने कहाकि हम लोग मैजिक से भी जनता की समस्या का समाधान कर देते हैं।सपा और सुभासपा को लेकर मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहाकि बीजेपी चाहती है कि सपा,सुभासपा मिलने न पायें।बीजेपी आईटी सेल प्रचारित करती है कि अखिलेश ने ये कहा,ओपी राजभर ने ये कहा।उन्होंने कहाकि बीजेपी अपनी पार्टी के अंदर बात करे कि गडकरी ने क्या कहा,शिवराज ने क्या कहा।उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अंतर्कलह से पूरी तरह बर्बाद हो रही है।बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी सैदपुर में पीएम सड़क योजना के तहत सड़कों का शिलान्यास करने पहुंचे थे।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News