Apna Uttar Pradesh

किड्जी स्कुल खोवामन्डी के नन्हे बच्चे क्यों इतराते हुए स्कुल जाते हैं?

जी का नाम तो आपने सुना ही होगा एक ऐसा ब्रांड जिस पर सब भरोसा करते हैं चाहे वह ज़ी टीवी इंटरटेनमेंट चैनल हो या जी न्यूज़ हो और जी तो शिक्षा के क्षेत्र में भी एक बड़ा ब्रांड है। Zee Learns का Kidzee प्रीस्कूल एशिया का सबसे बड़ा ब्रांड है। भारत के 750 शहरों के 200 सेंटर में करीब 10 लाख़ बच्चे शिक्षा लेते हैं। यहां 2 साल से मासूम बच्चों का प्रवेश शुरू हो जाता है। जहां प्लेग्रुप से पढ़ाई शुरू हो जाती है। किडजी स्कूल में हर तरह की सुविधाएं होती है मासूम बच्चों के मानसिक विकास के लिए कई तरह की एक्टिविटी करवाई जाती हैं एयर कंडीशन क्लासरूम होता है। बड़ा सा प्लेग्राउंड होता है। ऑडियो विजुअल के माध्यम से बच्चों को ट्रेंड किया जाता है दुनिया की सबसे बेस्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस होता है किडजी स्कूल।

और अब ये स्कूल आपके शहर गाजीपुर में भी हैं। शहर की बिल्कुल बीचोबीच खोवा मंडी के पास जमाल नगर कॉलोनी में स्थित है किडजी स्कूल। यहां से अंधऊं, आवास विकास कॉलोनी, चंदन नगर कॉलोनी, चंद्रशेखर नगर कॉलोनी, बकुलियापुर, डिफेंस कॉलोनी, रौजा रेलवे क्रासिंग और शहर का मिश्र बाजार, कपूरपुर, सुजावलपुर, रजदेपुर, विशेश्वरगंज सकलेनाबाद यह सब नजदीक है।

यहां आपको आधुनिक एयर कंडीशन युक्त स्मार्ट क्लासेस मिलेंगे, बड़ा सा प्लेग्राउंड मिलेगा, अमेरिकन इंग्लिश बोलने और सिखाने वाली टीचर मिलेंगे, डांस टीचर, म्यूजिक टीचर और ताइकांडो की भी टीचर मिलेंगे। प्ले ग्रुप, नर्सरी और किंडरगार्टन से पांचवीं तक की शिक्षा दी जाती है। फीस सुनकर तो आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि यहां फीस मात्र ₹1100 प्रतिमाह है।

बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के बेस को मजबूत करती है और बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए या यूं कह लें खेलते कूदते मासूम बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किडजी से बड़ा ब्रांड कोई नहीं है। शायद इसीलिए किड्जी स्कुल खोवामन्डी के नन्हे बच्चे इतराते हुए स्कुल जाते हैं।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: , , ,

Leave a Reply