उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. उनका कहना है कि किसी शख्स ने उन्हें बताया कि अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कुर्सी अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को देना चाहते हैं. इसके साथ ही मौर्य ने अखिलेश पर तंज भी कसा है.
संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल यादव को सपा में कोई बड़ी जिम्मेदारी न देने पर अखिलेश यादव पर कसा है. उन्होंने कहा कि अगर शिवपाल चुनावी चाचा होंगे तो ठगे जाएंगे और चाचा मानेंगे तो कुछ देंगे.
उन्होंने कहा है कि मुझे कल कोई बता रहा था कि अखिलेश यादव ने पार्टी अध्यक्ष का पद अपने पिता मुलायम सिंह यादव जी से छीना था. अब वो चाचा को ये पद देकर उस आरोप से बरी होना चाहते हैं. मौर्य का दावा है कि ये बात उन्हें काफी जिम्मेदार शख्स ने बताई है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 2024 और 2027 के चुनाव में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के साथ रहने की बात पर कहा कि इस बार मैनपुरी की जनता ने श्रद्धांजलि स्वरूप डिंपल यादव को जिताया है. हमने उनको बधाई दे दी है, लेकिन 2024 और 2027 में उनके लिए कुछ शेष नहीं है.
केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने कार्यक्रम करके बड़ी जिम्मेदारी दी है और संगठन बनने पर शिवपाल यादव को बहुत जल्दी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। 2024 के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हमने काम दे दिया है कि वह मैनपुरी मॉडल को पढ़ें। उन्होंने कहा कि मैनपुरी के लोगों ने गुजरात मॉडल फेल कर दिया है।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News