Apna Uttar Pradesh

फिर कोर्ट के चक्कर लगाने लगे आजम खान…

रामपुर: समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व विधायक आजम खान की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही है पहले लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा, उसके बाद विधायकी गई और वोट देने का अधिकार भी छीन लिया और फिर एक बार आजम खान कोर्ट के चक्कर लगाते हुए नजर आ रहे हैं अब मामला बड़ा हो या छोटा आजम खान के ऊपर कानून की रडार तो है ही।

आजम खान की रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। एमपी एमएलए कोर्ट में आजम के बेटे और स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम के दो प्रमाण पत्रों के मामले में सुनवाई हुई। फर्जी प्रमाण पत्र मामले में वर्ष 2019 में अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। कोर्ट में यह केस चल रहा है। इसी के तहत एमपी एमएलए कोर्ट ने रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान को इस केस में स्वयं उपस्थित होने का आदेश दिया था। अदालत के आदेश के आधार पर आजम खान अपने परिवार के साथ रामपुर कोर्ट परिसर पहुंचे। कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई। आजम खान पर सुनवाई को लेकर रामपुर में हलचल तेज है।

आजम खान पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ रामपुर कोर्ट पहुंचे। जिला एवं सत्र न्यायालय रामपुर कार्यालय में उनकी पेशी हुई। फर्जी प्रमाणपत्र मामले में सुनवाई हुई सुनवाई के दौरान आजम खान खामोश रहे। कोर्ट परिसर के बाहर निकलने के दौरान वे समर्थकों से घिरे रहे। मीडिया को भी उनके पास नहीं जाने दिया गया। समर्थक उन्हें घेरे हुए थे। आजम खान भी इस दौरान बिना किसी से बात किए वहां से निकल गए।

सरकारी वकील अमरनाथ तिवारी ने कहा कि अदालत ने बृहस्पतिवार को पेश नहीं होने पर उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया था और उन्हें शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख दो जनवरी तय की है।

Leave a Reply