Apna Uttar Pradesh

एम एस आई फाउंडेशन द्वारा एम एस मेमोरियल नेत्रालय का कैम्प.

देवीयों और सज्जनों, जैसा की आप सभी को मालुम है कि गरीब, असहाय व लाचार लोगों की नेत्र परीक्षण के लिए एम. एस. आई फ़ाउंडेशन द्वारा एम.एस.मेमोरियल नेत्रालय, दिलदार नगर, गॉजीपुर में प्रत्येक मंगलवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जाता हैI जिसके अन्तर्गत कल दिनांक 20-12-2022 दिन मंगलवार को निःशुल्क जांच किया गया, जिसमे 240 मरीजों ने आकर अपना निःशुल्क जांच कराया, जिसमे से लगभग 69-70 मरीजों मे मोतियाबिंद, 18-19 मरीजों मे झिल्ली तथा 5 मरीजों मे नाख़ूना पाया गया, इनमे से 17 मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड भी थाI
दिनांक 23-12-2022 (दिन शुक्रवार) को #आयुष्मानभारतप्रधानमंत्रीजनआरोग्ययोजना के अन्तर्गत 16 आयुष्मान कार्ड धारकों का मोतियाबिंद का ईलाज करके लेंस का प्रत्यारोपण किया जाना पहले से ही सुनिश्चित है I इनके अलावा भी आयुष्मान कार्ड धारकों का बढ़ोतरी होना संभव हैI ऐसा कोई भी असहाय, लाचार या गरीब व्यक्ति जिनको #मोतियाबिंद की शिकायत है, वह अपना आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड और मोबाईल नम्बर लेकर आए और #आयुष्मानभारतप्रधानमंत्रीजनआरोग्ययोजना के अन्तर्गत अपनी आँखों मे बिलकुल मुफ्त मे लेंस का प्रत्यारोपण करवाएं I

CAPF_आयुष्मानकार्ड धारकों का भी #आयुष्मानभारतप्रधानमंत्रीजनआरोग्ययोजना के अन्तर्गत निःशुल्क मोतियाबिंद का ईलाज कर बिलकुल मुफ्त में लेंस का प्रत्यारोपण किया जाता हैI

‘दृष्टिहीनता और दृष्टिबाधित नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (#National_Programme_for_Control_of_Blindness_And_Visual_Impairment ( #NPCBVI )’ के अंतर्गत भी हमारे एम. एस. मेमोरियल नेत्रालय के तरफ से निःशुल्क मोतियाबिंद का ईलाज कर बिलकुल मुफ्त में लेंस का प्रत्यारोपण किया जाता है, जिसके लिए मरीज के पास सिर्फ आधार कार्ड और मोबाईल नम्बर की आवश्यकता होती है I

नोट:- प्रत्येक मंगलवार को सिर्फ परामर्श शुल्क निःशुल्क रहता है।

डॉमाधवमुकुंदसिंह ( #नेत्रसर्जन )

Leave a Reply