Breaking News

शाहरुख खान मिला तो जिंदा जला दूंगा: संत जगतगुरू परमहंस आचार्य

शाहरुख खान की फिल्म पठान पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में फिल्म से बेशर्म रंग गाने को हटाने की मांग को लेकर NHRC में याचिका दी गई थी. वहीं अब अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने एक विवादित बयान दे डाला है. फिल्म का विरोध करते हुए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने शाहरुख खान की चमड़ी उधेड़ने तक की बात कह डाली है.

रंग से बदलते नज़रिए के बिच अब रंग से राजनीति भी रंगीन हो रही है. पठान पर जारी विवाद के बिच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- भगवा त्याग का प्रतीक, उसे बजरंगी गुंडे पहन रहे हैं.

इस विवाद पर आपने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री का बयान तो सुना ही होगा अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी बयान सुन लीजिये. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकामी छिपाने के लिए पाकिस्तान और रंग के जैसे मुद्दे समय-समय पर लाती है.

बटक तरफ जहाँ पठान फिल्म पर विवाद हो रहा है तो वहीँ पठान फिल्म का समर्थन करने वालों की संख्या भी कम नहीं है. सोमवार को बीएसपी के कद्दावर नेता दानिश अली ने ‘पठान’ फिल्म को लेकर छिड़े विवाद पर अपनी राय रखी है. पठान के ‘बेशर्म रंग’ गाने की वजह से इस फिल्म के बैन करने की मांग उठ रही है. इस बीच संसद टीवी के मुताबिक सदन में बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा में पठान फिल्म का मुद्दा उठाया, दानिश ने कहा है कि ‘रंग से जोड़कर फिल्मों को बैन करने की मांग हो रही है, जो मौजूदा समय में एक नई प्रथा शुरू हो गई है.

दरअसल पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने के एक सीन में दीपिका ने भगवा रंग के कपड़े पहने हैं जिसको लेकर विवाद हो गया.

 

Leave a Reply