जमानिया उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने बेसहारों को रात्रि के समय कम्बल वितरण किया ग़ाज़ीपुर जनपद के जमानिया तहसील मुख्यालय और समीप के गावों के बेसहारा लोगों को जिनके पास रहने के लिए आवास और कम्बल नही है, उन्हें लगभग अर्द्ध रात्रि के समय उपजिलाधिकारी जमानिया भारत भार्गव और तहसीलदार लालजीविश्वकर्मा ने भीषण ठंड को देखते हुए दूत बनकर लोगों को ठंडक से बचाने का पुरा प्रयास कर रहें हैं,उन्हें रैन बसेरे में रहने के साथ कम्बल का भी वितरण कर रहें हैं।
और लोगों को हिदायत दे रहें है कि ठंड में बचकर रहें रैन बसेरा में रहे।इनके इस नेक पहल से गरीब और असहाय बेघर लोगों को इस भीषण ठंठ में मदद करना,कोई दूत से कम नही है..
Categories: Breaking News