Special News

पीएम मोदी के सम्मान मुसलमानों ने पकिस्तान को दिया चेतावनी…

अभिनेन्द्र की कलम से…

चीन कितनी भी बड़ी हिमाकत कर ले भारत से सामना करना इतना आसन नहीं है. भारत की बढती ताकत से चीन बौखला जाता है और नई नई हरकतें करता है लेकिन हमेशा ही मुंह की खाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय में कहा कि आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर निर्माण हो रहा है.

उन्होंने कहा कि नई सड़कें, टनल, पुल, रेल लाइन और जो भी जरूरी हैं, उन सबका निर्माण तेज गति से हो रहा है, जो गांव कभी वीरान हुआ करते थे आज हम उन्हें वाइब्रेंट विलेज बना रहे हैं. पीएम ने कहा कि जो गति हमारे शहरों के लिए महत्वपूर्ण है. हमारे बॉर्डर पर भी वही गति होनी आवश्यक है. पीएम ने कहा कि लंबे समय तक सोच रही है कि बॉर्डर एरिया में विकास होगा, कनेक्टिविटी बढ़ेगी तो दुश्मन को फायदा होगा. पहले की सरकार की इसी सोच के कारण नॉर्थ-ईस्ट समेत देश के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर नहीं हो पाई, लेकिन आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर नई सड़कें, नई टनल, नए पुल, नई रेल लाइन, नए एयर स्ट्रिप बनाने का काम तेजी से चल रहा है. जो सीमावर्ती गांव कभी वीरान हुआ करते थे, हम उन्हें वाइब्रेंट बनाने में जुटे हैं.

इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारे लिए नॉर्थ-ईस्ट हमारे बॉर्डर एरिया, आखिरी छोर नहीं बल्कि सुरक्षा और समृद्धि के गेटवे है. राष्ट्र की सुरक्षा भई यहीं से सुनिश्चित होती है और दूसरे देशों से व्यापार भी यहीं से होता है. इसलिए एक और महत्वपूर्ण योजना है, जिसका लाभ नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों को होना वाला है. ये योजना है वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज योजना. इसके तहत सीमावर्ती गांवों में बेहतर सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

भारत की बढती ताकत से पकिस्तान हमेशा चिढ़ता है. इधर भारत अपने मजबूत नेतृत्व और सटीक मार्गदर्शन से विश्व गुरु की पहचान बना रहा है तो वहीँ पकिस्तान आतंकवाद के साथ विकास के सपने देख रहा है. पकिस्तान भारत से कितना नफरत करता है इसका उदहारण तो खूब पाकिस्तानी विदेश मंत्री की अल्प्ज्ञान वाले बयाँ दे दिया. बिलावल भुट्टो को ये ही नहीं पता की भारत में हिन्दू मुस्लिम एकता इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान जैसे किसी भी विदेशी गीदड़ों मिटटी में मिला दे. भारत में विचारधारों में मतभेद हो सकता है लेकिन देश के सम्मान के समझौता बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिमों द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर बिलावल भुट्टो का पुतला जलाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों की माने तो भारत विरोधी जो ताकतें हैं जो हिंदुस्तान की तरफ देख रही हैं बिलावल भुट्टो ने जो दुस्साहस किया है। उनका हम लोगो ने पुतला फूंका है। 130 करोड़ की आबादी है हमारे हिंदुस्तान की और हमारे देश का प्रधानमंत्री मोदी है जो पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए।

Categories: Special News

Tagged as: , , ,

Leave a Reply