Apna Uttar Pradesh

शाहफैज में खेल कूद सप्ताह का शुभारंभ…

गाज़ीपुर। सोमवार को शाह फैज़ पब्लिक स्कूल सुभाष नगर, गाजीपुर में खेल कूद सप्ताह का उद्घाटन किया गया |उक्त अवसर पर गाजीपुर के सीओ यातायात शेखर सेंगर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे |विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी ने मुख्य द्वार पर बुके दे कर उनका स्वागत किया तथा बच्चों ने ताली बजाकर व परेड कर के मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

इस अवसर पर रंगा रंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें नन्हे –मुन्ने बच्चों ने बहुत ही मनोरम नृत्य प्रदर्शित किया। जब मुख्य अतिथि क्रीड़ा स्थल पर पहुंचे तो विद्यालय के विद्यार्थियों, पुष्कर जी उपाध्याय व आरव गुप्ता ने स्वागत गीत व खेल गीत गाया, जिसका संगीत श्याम कुमार शर्मा ने दिया सीओ को अपने बीच देख कर बच्चे काफी उत्साहित थे |

विद्यालय के निदेशक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। | मुख्य अतिथि ने गुब्बारे छोड़कर इस खेल कूद प्रतियोगिता का शुभ आरम्भ किया तत पश्चात् विद्यालय की कप्तान वर्तिका यादव ने मुख्य अतिथि से खेल सप्ताह प्रारंभ करने की औपचारिक रूप से आज्ञा ली | समयाभाव के होते हुए भी मुख्य अतिथि ने अपना अमूल्य समय दिया इसके लिए विद्यालय के निदेशक ने कहा कि विद्यालय उनका आभारी है और उन्हें धन्यवाद दिया।

Leave a Reply