Apna Uttar Pradesh

महावीर चक्र विजेता के नाम से ‘रोडवेज’ का नामकरण करने की उठी मांग…

गाजीपुर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रोडवेज बस स्टेशन का नाम महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय के नाम से किए जाने के संबंध में ब्राह्मण जनसेवा मंच ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल को पत्रक सौंपा। बता दें कि जिले के ब्राह्मण समाज का कुशल नेतृत्व कर रही ब्राह्मण जनसेवा मंच की ओर से जनपद के जखनियां तहसील अंतर्गत ऐमाबंसी गांव निवासी शहीद राम उग्रह पांडेय 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान पूर्वी पाकिस्तान मोर्चे पर 22/23 नवंबर की 1971 की मध्य रात्रि अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। इस युद्ध में उन्होंने अकेले दुश्मन के चार बंकर तबाह करते हुए पांचवें में अपने को घिरा देख दुश्मन समेत लांचर से बंकर को उड़ा दिए। जिन्हें मरणोपरांत सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। जिन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरी द्वारा 26 जनवरी 1972 को दिल्ली में उनकी धर्मपत्नी श्यामा देवी को महावीर चक्र सौंपा गया। जनपद मुख्यालय स्थित रोडवेज स्टेशन का नाम सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित शहीद रामउग्रह पांडेय के नाम से किया जाए।

इस संबंध में ब्राह्मण जनसेवा मंच के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल अनिल पाण्डेय पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विनोद मिश्रा, रजनी कांत तिवारी, विशाल पाण्डेय , गणेश पीटर, अतुल पाण्डेय, सिद्धार्थ शंकर पांडेय, आलोक तिवारी, पंकज, ब्राह्मण जनसेवा मंच के संयोजक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी आदि ने एमएलसी विशाल सिंह ‘चंचल’ से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विशाल सिंह ‘चंचल’ ने ज्ञापन का तुरंत संज्ञान लेते हुए ब्राह्मण जनसेवा मंच को आश्वस्त किया की बहुत जल्दी इस मांग को पुरा किया जाएगा।

Leave a Reply