राजनीति की अजीब विडम्बना है. जिस अगर जनता समझ जाए तो देश का उद्धार हो जाए. यूपी उप चुनाव में डिम्पल यादव ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल किया है. तो वहीँ गाजीपुर में डिम्पल यादव की जीत पर सपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
यही नहीं गुजरात में बम्पर जीत हासिल करने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी जश्न मनाया. एक तरफ जहाँ यूपी उप चुनाव, दिल्ली MCD चुनाव और हिमांचल चुनाव में भाजपा कमजोर नज़र आई तो वहीँ गुजरात में भाजपा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और इधर कुछ दिन पहले ही गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने 2024 में भाजपा के हार की घोषणा कर दिया.
इन सबके बिच जनता अपने अपने हिसाब से तालियाँ बजा रही है लेकिन इन तालियों की गूंज में एक चीज़ भूल जा रही है की इन चुनाव में कितने क्रिमिनल और माफिया नेता हैं. माफिया से याद आया की पूर्वांचल की जनता तो ऐसी ही खबर को देखने में रूचि लेती है. जनसमस्याओं को प्राथमिकता नहीं देती, भले ही दुसरे दिन किसी से उधर लेकर राशन ही क्यों न लाना पड़े. वैसे पूर्वांचल के युवाओं में माफियाओं का काफी क्रेज है. लोग कहते हैं कि बहुत सारे युवा ऐसे हैं जिनका काम ही सुबह से रात तक एक दुसरे को पीटने की योजना बनाना है. अगर इनमे से किसी युवा को माफिया बोल दो वो उसे अपनी उपलब्धि समझता है. खैर कुछ हस्तियाँ ऐसी भी हैं जिन्हें माफिया शब्द से नफरत है. लेकिन जब कानून के किताब में ऐसा शब्द लिख दिया जाये तो…
पिछले दिनों गाजीपुर के मोहम्दाबाद में बाहुबली माफिया डॉन और पूर्व एमएलसी ब्रिजेश सिंह आगमन हुआ. दरअसल पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय के शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन था. उस दिन वहां भाजपा के कई बड़े नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी पहुंचे थे. जानकारों का मानना है कि शायद ये पहला मौका था जब ब्रिजेश सिंह का आगमन मोहम्दाबाद में इस कार्यक्रम हुआ. खैर इस दौरान ब्रिजेश सिंह ने मीडिया से दुरी बनाई.
चूँकि यहीं सांसद अफजाल अंसारी का पैत्रिक आवास है तो सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया द्वारा इस पर उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मीडिया को ही कह दिया कि आपमें ब्रिजेश सिंह को माफिया कहने की हिम्मत नहीं है. दरअसल सांसद अफजाल अंसारी सीजेएम कोर्ट पहुंचे थे एक मामले में पेश होने के लिए. पेशी के बाद मीडिया से रूबरू हुए. तो उनसे उनके ऊपर हो रही कारवाइयों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया.
उन्होंने मनोज सिन्हा कमो लेकर भी बड़ी बात कह दिया.
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News