Apna Uttar Pradesh

Ghazipur: दर्दनाक मंजर! प्रेमी प्रेमिका को तालिबानी सजा…

उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले ने, जनता को जागरूक करने वाले ने वो रूप धारण कर लिया जिसे देखकर जालिम से जालिम राक्षस शर्मा जाए. न संविधान का सम्मान किया और न मानवता की रक्षा किया. हाथों में डंडा पकड़ महिला को पिटता रहा. महिला और उसके प्रेमी को ठुक कर चाटने पर मजबूर कर दिया. जरा सोचिये आपको देखकर कैसा महसूस हो रहा है कैसी सजा मिलनी चाहिए ऐसे इंसान को. खैर इसे तो इंसान कहने में भी पीड़ितों को दर्द हुआ होगा.

ये खबर आपमें से कई लोगों ने पढ़ भी होगी और देखा भी होगा. सवाल ख़बर की जानकारी होने का नहीं है. सवाल इस खबर को समझने का है कि संविधान की कसम खाने वाला भी संविधान का कैसे अपमान करते हैं. इस तरह के कार्य को करके ऐसे लोगों को न जाने कैसा शुकून मिलता है? अब इस घटना की गंभीरता को समझिये. ये वो घटना है जो प्रकाश में आ गया. ना जाने ऐसे कितने लोग होंगे जो सामने नहीं आते.

गाजीपुर के बहरियाबाद क्षेत्र के एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ग्राम प्रधान द्वारा एक युवती को जहां मारा-पीटा जा रहा है, वहीं उससे और प्रेमी से जमीन से थूक चटवाया गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को हुई उन्होंने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया. जाहिर सी बात है कि ये मामला कोई साधारण मामला नहीं था. हमारे कानून में, संविधान में या मानवता में भी मानवधिकारों का उलंघन करना अपराध है और ये काम किसी और ने नहीं बल्कि भाला बुजुर्ग गांव के प्रधान बृजेश यादव ने किया. पुलिस ने ऐसे व्यक्ति को उसके उचित स्थान पर पहुंचा दिया. एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने मुकदमा दर्जकर मंगलवार को भाला बुजुर्ग गांव के प्रधान बृजेश यादव को गिरफ्तार करने के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

हमारे संवादाता हसीन अंसारी ने बताया कि जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रही युवती ने मंदिर में अपने प्रेमी से शादी की।जिसके बाद उसे और उसके प्रेमी को ये सजा मिली है।वायरल वीडियो में पिटाई करने वाला व्यक्ति भाला बुजुर्ग गांव का प्रधान बृजेश यादव बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति युवती को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जमकर पीटा रहा है।इतना ही नही युवती को पीटते हुए उससे फर्श पर थूक कर चटवाया जा रहा है।वायरल वीडियो में युवती के प्रेमी को भी थूक कर चटवाया का रहा है।

जब किसी गाँव का प्रधान ही ऐसा होगा तो फिर समाज का विकास कैसे होगा? हमारे समाज के पिछड़ेपन का एक कारण कुरीतियाँ भी हैं, आज भी लोग जाती धर्म उच्च नीच में बंधे हैं. जिस प्रेम की परिभाषा भगवान् श्रीकृष्ण ने बताई, आज उन्ही की पूजा करने वाले उसी प्रेम की हत्या करने में पीछे नहीं रहते. इनके लिए औरत एक गुलाम है और प्रेम एक पाप. ऐसे लोगों को अच्छी शिक्षा, अच्छी नौकरी, ईमानदारी, मानवता से कोई मतलब नहीं. ऐसे लोगों को असली मजा कमज़ोर को प्रताड़ित करने, हिंसा करने, दूसरों को लुटने में आता है. यही नहीं ऐसी विचारधारा वाले लोगों के पास यदि धन आ गया तो फिर … आप समझदार हैं…

Leave a Reply