Apna Uttar Pradesh

GHAZIPUR: 24 घंटे में हत्या का पर्दाफाश…

रिपोर्ट: हसीन अंसारी

गाज़ीपुर। थाना बरेसर क्षेत्र अंतर्गत हुई एक व्यक्ति की हत्या का स्वाट टीम व थाना बरेसर पुलिस की संयुक्त टीमो द्वारा 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण कर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, मोबइल व आला कत्ल के साथ हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।

पुलिस ने क्या कहा?

दरअसल पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के कुशल मार्गदर्शन में रविवार को वादिनी मीना यादव पत्नी स्व0 रामजी यादव निवासी ग्राम सुतिहार थाना बरेसर जनपद गाजीपुर द्वारा अपने पति की मृत्यु सडक दुर्घटना के बावत लिखित एक तहरीर प्रस्तुत कर थाना बरेसर पर मु0अ0सं0 154/2022 धारा 279/304A बनाम अज्ञात के विरुद्व पंजीकृत कराया गया था।

ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर

विवेचक उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी द्वारा मृतक के पंचायत नामा को तैयार किये जाने व स्थलीय परीक्षण-किया गया। मृतक उपरोक्त का शव सर्विस रोड के किनारे मृत अवस्था मे पाया गया था पंचायत नामे की कार्यवाही के उपरान्त ग्रामीण द्वारा दुर्घटना को घटना होना बताया जाने लगा, पुलिस टीम द्वारा गहराई से निरीक्षण करने के उपरान्त प्राइमरी स्कूल के दक्षिणी ओर शौचालय के पास कुछ खून की तरह मिट्टी मे धब्बे दिखाई दिए। इस बावत प्रभारी निरीक्षक बरेसर, फोरेन्सिक टीम, सर्विलाँस प्रभारी व एस0ओ0जी0 प्रभारी टीमो का गठन करते हुए अज्ञात अभियुक्त व घटना का अनावरण करने के आदेश के क्रम मे 24 घण्टे के अन्दर अज्ञात अभियुक्त द्वारा कारित की गयी घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त भईया लाल यादव पुत्र राम आसरे ग्राम सुतिहार थाना बरेसर जनपद गाजीपुर का नाम प्रकाश मे आया जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक बरेसर, प्रभारी एस0ओ0जी0 मय हमराह,प्रभारी सर्विलांस सेल के अथक परिश्रम से अभियुक्त उपरोक्त को मंगलवार को करीब 15.20 बजे सुतिहार अण्डर पास हाइवे के पास से गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल बरामदगी की गयी। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

कैसे घटी घटना?

अभियुक्त भईयालाल यादव व मृतक रामजी यादव मे गहरी मित्रता थी। अभियुक्त भईया लाल का मृतक रामजी यादव के घर आना जाना लगा रहता था। जिससे मृतक की पुत्री से अभियुक्त का प्रेम प्रसंग चलने लगा और आये दिन अभियुक्त के बुलाने पर उसकी प्रेमिका घटना स्थल पर आया करती थी, जिसकी जानकारी रामजी को हो गई। रविवार को रामजी ने अपनी पुत्री का घर से निकलने पर पीछा करते हुए प्राईमरी स्कूल पर आया था। जहाँ पर भईयालाल व रामजी की पुत्री आपस मे बात चीत कर रहे थे। जिससे रामजी अपनी पुत्री को देखकर आग बबूला हो गया, रामजी की पुत्री मौके से भाग गयी।
लेकिन भईयालाल ने बगल मे रखे रम्मे से रामजी के सर पर वार कर दिया। रम्मे के वार से रामजी कि मृत्यु हो गयी। तो भईया लाल द्वारा हत्या को दुर्घटना का रुप देने के लिए रामजी के शव को सर्विस लेन सडक पर लाकर रख दिया। जिससे लोगों को देखने मे लगे की मृतक की मृत्यु सडक दुर्घटना से हुई है।

घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना बरेसर ।
2 प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 रामाश्रय राय व टीम ।
3.उ0नि0 सुनील तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल।
4. उ0नि0 रोहित द्विवेदी थाना बरेसर ।
5. हे0का0 शैलेन्द्र यादव एस0ओ0जी टीम ।
6.का0 अभयधर दूबे थाना बरेसर
7. का0 शनि कुमार थाना बरेसर
8. का0 राजेश मौर्या थाना बरेसर
9. म0का0 लक्ष्मी थाना बरेसर
10. म0का0 प्रियंका गौड़ थाना बरेसर
11. का0 प्रमोद सरोज एस0ओ0जी0 टीम
12. का0 राकेश सोनकर एस0ओ0जी0 टीम
13. का0 चंदन मणि त्रिपाठी एस0ओ0जी0 टीम
14. का0 संजय प्रसाद एस0ओ0जी0 टीम ।

Leave a Reply