रिपोर्ट: हसीन अंसारी
गाज़ीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रूहीपुर चट्टी पर बृहस्पतिवार की रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी। इधर दुर्घटना की जानकारी होते ही परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

सकरताली गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव ( 33) देर शाम खालिसापुर किसी के यहां निमंत्रण पर गए थे। वहां से देर रात आते समय रुहीपुर चट्टी के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर बाइक सहित गिर पड़े। जब-तक आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया और युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इधर रोते- बिलखते परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। पत्नी सीमा अपनी चार वर्षीय पुत्री और पुत्र को गोद में लेकर दहाड़े मारकर रोने- बिलखने लगी। मृतक के बड़े भाई प्रमोद यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News