रिपोर्ट: हसीन अंसारी
गाजीपुर। बुधवार को नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुजुर्गा रोड स्थित एक स्कूल में यातायात नियमों के प्रति बच्चों को जागरूक किया। इस दौरान स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों द्वारा यातायात नियमों से संबंधित कुछ सवाल पुलिस अधीक्षक से किया गया, जिसका जवाब बहुत ही सरलता के साथ ओमवीर सिंह द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों को वहां उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया तथा उसके प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध तथा उससे बचने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए जिससे हम साइबर अपराध का शिकार न हो सके।

कार्यक्रम में एसपी गाजीपुर ओमबीर सिंह के संग सीओ ट्रैफिक गौरव कुमार व टीएसआई ब्रिज मोहन मौजूद थे। वहीं यातायात माह के मद्देनजर चेकिंग के दौरान 205 चालान और आठ हजार रुपया जुर्माना किया गया।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News