Apna Uttar Pradesh

नगर-हाईवे पर दिखें छुट्टा पशु तो रोका जाएगा वेतन

रिपोर्ट : हसीन अंसारी

गाज़ीपुर। निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, क्रियान्वयन एवं संचालन प्रबंधन के लिए जिलास्तरीय समिति की बैठक डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में हुई। इसमें नगर में घूम रहे छुट्टा पशुओं की शिकायत पर फटकार लगाते हुए संबंधित अधिकारियों का वेतन रोकने को कहा गया।

डीएम ने मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा सौभाग्य योजना के तहत अब तक कितने पशुओं को चिह्नित कर पशुपालकों को सुपुर्द किया गया है इसकी जानकारी ली। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि इस योजना के तहत कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों में दुधारू पशुओं की सुपुर्द किया जाए। उन्होंने नगर एवं हाईवे पर घूम रहे छुट्टा पशुओं की शिकायत पर पशु पालन विभाग के अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि यदि किसी के क्षेत्र में छुट्टा पशु घूूमते मिले तो संबंधित का वेतन रोका जाएगा।

उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुओं का बराबर वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए। यदि किसी पशु के मौत के बाद भी उसका भुगतान किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सहभागिता योजना के तहत पशुपालकों में दिए जाने वाले भुगतान समय से किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने निमार्णाधीन वृहद गोवंश आश्रय स्थल पीपनार, कान्हा गोशाला जमानिया एवं सादात, निराश्रित गोवंशों के ठंड से बचाव, गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण, क्रिटिकल गैप्स योजना सहित अन्य बिंदुओं पर पर चर्चा किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एसके रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply