Apna Uttar Pradesh

Ghazipur: प्रेमी ने अपनी मौत का बनाया Live Video…

गाजीपुर के रामकरन सेतु से शनिवार को प्रेमिका का नाम लेते हुए गंगा में कूदने वाले युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। रविवार सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम नाव के सहारे एवं स्थानीय गोताखोर तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। युवक के मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं और सभी वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

गंगा में छलांग लगाने से पहले युवक ने अपना वीडियो रिकॉर्डकिया था। इस वीडियो में वो साफ बोलता दिख रहा है कि ऐ मैडम जब हम मर जाएंगे तो भी तुम्हारे साथ रहेंगे… और फिर गंगा में छलांग लगा देता है। हालांकि पुलिस एवं परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं।

‘भैया..आपकी बहन ने हमें मारा है’

चंदौली जिले के सकलडीहा बाजार निवासी 22 वर्षीय युवक शनिवार शाम लगभग पांच बजे बाइक से रामकरन सेतु पहुंचा। पुल पर पहुंचने के बाद वह रोते हुए अपनी प्रेमिका को फोन किया और उसे बोला कि यह उसका आखिरी कॉल है। आज के बाद वह फोन नहीं करेगा। इसके बाद वह रोते हुए करीब 10 मिनट तक वीडियो बनाया।

इसके बाद उसने वीडियो में एक गाना भी गाया, उसे भी रिकॉर्ड किया। अपनी बुआ और अपने बहन का नाम भी वीडियो में लिया। प्रेमिका के भाई का नाम लेते हुए कहता है कि भैया आपकी बहन ने हमें मारा है…इसे याद रखिएगा। इसके बाद में पुल की रेलिंग पर मोबाइल रखकर उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर वह गंगा नदी में छलांग लगा देता है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के आधार पर युवक की शिनाख्त करने के साथ परिजनों को सूचित किया था। वायरल वीडियो के मामले पुलिस कुछ भी बतलाने से इंकार कर रही है। घटना के दूसरे दिन वाराणसी से आई एनएडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन जारी की।
शाम तक तलाश जारी रही लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। वहीं परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ सेतु एवं गंगा घाटों पर युवक की तलाश करते दिखाई पड़े। कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि दूसरे दिन युवक की तलाश कराई गई, लेकिन अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply