Banda News: बांदा (Banda) की स्थानीय कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद शुक्रवार को बांदा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. बांदा पहुंचे केबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता जान चुकी है कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण की नीति अपना कर लोगों के साथ भेदभाव किया है, उनके साथ अन्याय किया है. इसी के साथ कैबिनेट मंत्री ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर कहा कि उनके बारे में क्या कहें वह सुबह चाय कहीं और पीते हैं तो दोपहर में जलेबी कहीं और खाते हैं और शाम को खाना कहीं और खाते हैं. उनकी बात का कोई ठिकाना नहीं है.
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News