Apna Uttar Pradesh

नही रहे मन्नू अंसारी के…

रिपोर्ट: हसीन अंसारी

गाज़ीपुर। “मेरी सुरक्षा में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान राकेश कुमार चौधरी (उम्र 25 साल) जो पिछले छह महीने से मेरे पारिवारिक सदस्य की तरह सदेव मेरे साथ रहते थे। विगत दिनों सरेआम श्रमजीवी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान दुर्दांत अपराधियों द्वारा चाकू मारकर घायल कर उनकी कार्बाइन लूट ली गई। बेहतर इलाज के लिए उनको लखनऊ के प्रतिष्ठित अस्पताल में भर्ती कराया गया था । आज उनका इलाज के दौरान अत्यंत दुखद निधन हो गया। ईश्वर उनके परिवार इस आपार दुःख को सहने के लिए संबल प्रदान करे। उत्तरप्रदेश सरकार से हमारी मांग है की दोषियों के खिलाफ़ कठोर से कठोर कार्यवाही हो।”

ये कथन सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी के हैं। उन्होंने आज ट्वीट कर बताया कि उनके गनर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

कैसे हुई थी घटना?

Leave a Reply