Apna Uttar Pradesh

और यातायात माह शुरू…

गाजीपुर। यातायात माह नवंबर में शुरू होता है। इस दौरान पुलिस का पूरा जोर लोगों को जागरूक करने पर रहता है। इसके तहत ट्रैफिक इंचार्ज सुशील मिश्रा अपने पुलिसकर्मीयों के साथ सड़कों पर खड़े होकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा वाहन चालकों को संकेतों व सड़क पर सुरक्षित चलने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। वाहन चालकों में पेंफ्लेट भी बांटे जा रहे हैं। नवंबर में हर साल यातायात माह मनाया जाता है। इस दौरान पुलिस सख्ती करने के साथ लोगों को जागरूक करती है। इसके अलावा यातायात पुलिस की ओर से लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा यातायात माह-नवम्बर का शुभारंभ किया।

पुलिस अधीक्षक ने मगंलवार को पुलिस कार्यालय से यातायात माह-नवम्बर 2022 का शुभारंभ किया। यातायात जागरुकता के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय मे उपस्थित लोगों को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारियाँ दी। इस दौरान रैली व ई-रिक्शा वाहन चालकों को पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षित यातायात और सुनिश्चित कराने के लिए लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने का सुझाव दिया गया। उन्होंने रोड सेफ्टी के प्रति लोगो को जागरुक किया तथा यातायात नियमो के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपील की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी यातायात गौरव सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply