रिपोर्ट: हसीन अंसारी
गाज़ीपुर। करीमुद्दीनपुर की पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल और अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक शातिर गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के मार्ग दर्शन में पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया गया।
सोमवार को उ0नि० सुरेश कुमार मौर्य, क्षेत्र भ्रमण में थे और वांछित अपराधी की तलाश कर रहे थे। तभी विशुनपुरा पुलिया के पास से मुखबीर की सूचना पर मिथिलेश यादव पुत्र शिवानन्द यादव नि0 ग्राम कुबरी थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को सुबह करीब 08.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल तथा .315 बोर एक जिन्दा कारतूस के साथ एक तमंचा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभयुक्त अपराधिक इतिहास भी है उसके ऊपर मु0अ0सं0 178/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 149/22 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 242/22 धारा 411 और मु0अ0सं0 243/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर में दर्ज है।
वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, उ0नि0 सुरेश कुमार मौर्य, का० अन्नत मौर्या और का० बृजेश यादव शामिल थे।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News