भारत चीन की नियंत्रण रेखा (LAC) पर टकराव के बीच भारत ने अपने स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो-2022 (Defence Expo 2022) का आगाज किया है. गुजरात की राजधानी गांधीनगर (Gandhi Nagar) में एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी में हथियारों और तकनीक का प्रदर्शन किया गया है. इस तकनीक का इस्तेमाल भविष्य में चीन से सटी एलएसी पर किया जा सकता है.
गुजरात के गांधी नगर में भारत पैविलियन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रदर्शनी का बुधवार (19 अक्टूबर) को उद्घाटन किया. हालांकि इस हॉल में वैसे तो एक से एक स्वदेशी टैंक, तोप, मिसाइल और ड्रोन रखे हैं लेकिन इनमें सबसे खास बीएमपी सी-थ्रू आर्मर है.
पिछले कई दशक से भारतीय सेना रूस की मैकेनाइज्ड-इंफेंट्री सैनिकों की मूवमेंट के लिए इस्तेमाल करती आ रही थी. इन बीएमपी व्हीकल को भारत की ओएफबी यानि ऑर्डनेंस फैक्ट्री रूस की मदद से भारत में बनाती आई थी लेकिन पूर्वी लद्दाख में चीन से टकराव के समय सेना को इसमें कुछ ऑपरेशनल परेशानियां सामने आईं थी.
Categories: Breaking News, Special News