Apna Uttar Pradesh

फिर चला बुलडोजर और एक्शन में डीएम…

गाजीपुर | नगर पालिका चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में भाजपा ने कमर कस लिया है. नगर निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को शहर के विशेश्वरगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद नगर पालिका परिषद के चुनाव प्रभारी अनिल राजभर ने नगरपालिका के सभी वार्डों में जीत के लिए अभी से कार्यकर्ताओं को पूरे लगन के साथ लगने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और व्यापारी हितों के प्रति मुख्यमंत्री द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों से समाज का हर वर्ग भयमुक्त और सुरक्षित है।

………………
#ghazipur #buldozer #cmyogi #bjp

काश इतनी ही मेहनत नगर के समस्याओं के समाधान में लगा दिया गया होता तो आज गाजीपुर शहर को ऐसी स्थिति देखने को नहीं मिलता. जगह जगह अतिक्रमण है, बाज़ार में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, महुआबाग से महिला कॉलेज तक और सिचाई विभाग चौराहे से कचहरी रोड तक. सड़क के बिच डीवाईडर और सुन्दरीकरण का कार्य होना था जो आज तक नहीं हुआ. आज भी शहर में सड़कों और गलियों में कूड़ा फेका जाता जो समय पर नहीं हटाया जाता. नमामि गंगे योजना कहा छुप गई उसकी तलाश आज भी जारी है. चुनाव आने पर राजनितिक पार्टिया अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करती है लेकिन ये कार्यकर्त्ता चुनाव जितने के बाद विलुप्त हो जाते हैं. अरे भाई कुछ देश हित में भी कर लिया करो.

खैर नेता जिम्मेदारी निभाए या ना निभाए. कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो अपनी जिम्मेदारियां इमानदारी से निभा रहे हैं. गाजीपुर सदर के तहसीलदार अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चला है. प्रशासन ने नजूल की जमीन पर अवैध निर्माणों को ढहा दिया है।ग़ाज़ीपुर की सदर तहसील के गोराबाजार, फॉक्सगंज में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।यहां पर प्रशासन ने 3 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया है।बताया जा रहा है कि 3 लोगों ने नजूल की जमीन कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण कर लिया था। कब्ज़ा करने वालें भी अपने आपको गर्व से देश भक्त कहते होंगे, है न. लेकिन ये भूल जाते हैं कानून और सविधान को मानना ही असली देश भक्ति है और उसे न मानने वालों को क्या कहते हैं, वो तो आपको पता ही होगा.

खैर शनिवार को गाजीपुर कि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी भी एक्शन में नज़र आयीं. उन्होंने गाजीपुर के विकास खण्ड भदौरा के ग्राम बभनौलिया मे पाइप पेय जल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया । इस योजना मे राजस्व ग्राम बभनौलिया एवं सूर्यभानपुर शामिल है इसमें पॉच मजरों को भी शामिल किया गया है। यह भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जल जीवन मिशन के अर्न्तगत ‘‘हर घर को नल‘‘ योजना है. जो अति महत्वाकांक्षी योजना है. विकास खण्ड भदौरा के ग्राम पंचायत बभनौलियां मे जिलाधिकारी ने इस योजना के अर्न्तगत बिछायी गयी पाईप लाईन को स्वंय खुदवाकर जॉच किया साथ ही घर मे जो पाईप कनेक्शन दिये गये थे उसका भी मानक के अनुसार जॉच की । निरीक्षण मे कुछ ग्रामीणो  द्वारा शिकायत की गयी थी कि हाउस कनेक्शन को 05 मीटर लम्बाई के बाद छोड़ दिया जा रहा है इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया की हाउस कनेक्शन को घर के अन्दर तक दिया जाय, साथ ही उन्होने निर्देश दिया की तोड़ी गयी सड़को को तत्काल मरम्मत कराया जाय।

जिलाधिकारी ने पिछले दिनों भी जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण किया था. बस इन समस्याओं का फॉलोअप होता रहे तो आधी समस्याओं ऐसे ही समाधान हो जायेगा, लेकिन इसके लिए एनी अधिकारीयों को भी इमानदारी दिखानी होगी.

Leave a Reply