Report : Haseen Ansari
गाजीपुर | जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में शासन द्वारा निर्धारित महत्वपूर्ण 37 बिंदुओं के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत मुहम्मदाबाद और अधिशासी अभियंता वर्कशाप से स्पष्टीकरण मांगा।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से जुड़ी योजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी विभागीय विकासपरक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करें। कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर आम जन मानस को त्वरित गति से लाभ पहुंचाया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत मुहम्मदाबाद के द्वारा उपभोक्ताओं के द्वारा किए गए कॉल रिसीव न करने की शिकायत प्राप्त होने पर बैठक के दौरान ही अन्य दूसरे मोबाइल से तीन बार फोन कराया गया, लेकिन एसडीओ के द्वारा फोन नहीं उठाए जाने पर और समय से विद्युत ट्रांसफार्मर मरम्मत एवं उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कराने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही बिजली विभाग के दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा।

उन्होंने अधिकारियों को विद्युत के बकाया भुगतान के लिए अपने-अपने मुख्यालय पर पत्राचार करने का निर्देश दिया। नहरों की सील्ट सफाई कर टेल तक पानी पहुंचाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही जनपद की खराब सड़कों को संज्ञान में लेते हुए निर्माण विभाग को हरेक माह की कार्य योजना बनाकर अगले छह माह के अंदर खराब सड़कों को शत-प्रतिशत सही कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने जनपद के हरेक पात्र परिवार का गोल्डेन कार्ड बनाते हुए इसमे तेजी लाने और जनपद के झोला छाप चिकित्सालयों पर टीम बनाकर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के संबंध में कर्मचारियों के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News