Apna Uttar Pradesh

गाज़ीपुर: अब राईस मिल की कुर्की…

Advertisement

सदर तहसील के अख्तियारपुर स्थित राइस मिल पर बिजली बिल 19 लाख रुपये बकाया होने पर बुधवार को कुर्की की कार्रवाई की गई।

कुर्की की कार्रवाई करते तहसीलदार सदर गाज़ीपुर

अख्तियारपुर में स्थित सर्वेश्वरी राइस मिल पर पांच वर्ष से बिजली बिल बकाया था। विभाग द्वारा कई बार उनको बिल जमा करने के लिए नोटिस दिया गया। सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम की ओर से 19 लाख रुपये बकाया बिल वसूली के लिए प्रोपराइटर धनमान सिंह को नोटिस दिया गया। बावजूद इसके बकाया बिल नहीं जमा किया गया। जिस पर राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंचकर राइस मिल को कुर्क कर दिया गया।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply