ग़ाज़ीपुर। जिलाधिकारी आवास के निकट राजेंद्र नगर कॉलोनी में स्थित आदित्य डॉग प्वाइंट के फर्म को 2 साल पूरा होने पर रविवार को फ्री हेल्थ चेक –अप एण्ड एंटी रेबीज वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप को सेमिनार के रूप में मनाया गया। जिसमें ग्रामीण इलाकों सहित नगर क्षेत्र से विभिन्न प्रकार के लगभग सैकड़ों डॉग एवं कैट आदित्य डॉग प्वाइंट पर आए और सभी का फ्री एंटी रेबीज वैक्सीन के साथ-साथ फ्री डिवर्मिंग, फ्री टिक स्प्रे, फ्री मेडिसिन एवम् फ्री चेकअप का आनंद डॉग प्रेमियों ने उठाया
आदित्य डॉग प्वाइंट पर लगे सारे एसेसरीज पर 15% से 40% तक छूट चल रहा है जिसका लाभ डॉग प्रेमियों ने मिला। डॉग प्रेमियों का कहना था की जनपद में इस तरह का डॉग फ्री हेल्थ चेक–अप का आयोजन दूसरी बार हुआ है। इस तरह के आयोजन से हमारे जनपद में कोई भी डॉग बिना वैक्सीन का नही रह जायेगा ऐसी दुकान की हम लोगों को आवश्यकता थी।
आदित्य डॉग प्वाइंट के प्रोपराइटर एवम पूर्व सभासद संजय सिंह ने बताया कि हमारे इस फर्म को दो वर्ष पूरे हो चुके हैं।इसी के उपल्क्ष में दूसरी वर्ष गांठ मानते हुए फ्री हेल्थ चेक अप का आयोजन किया गया था। पूर्व सभासद संजय सिंह ने ये भी कहा कि हमारे जनपद में कुछ ऐसे डॉग प्रेमी हैं जो वैक्सीनेशन कराने में असमर्थ हैं। इस मुहिम से सारे डॉग का वैक्सीनेशन हो जाएगा और वह खतरे से दूर हो जायेंगें।
वहीं इस कैम्प का उदघाटन एसपीआरए अभिषेक भारती ने फीता काट कर किया। फ्री डॉग हेल्थ चेक अप के आयोजक पूर्व सभासद संजय सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया इस कैंप में विरबैक, इंतास, ड्रूल्स,पेडिग्री, डॉग सी जैसी कंपनियों का भरपूर सहयोग रहा इस कैंप में मुख्य रूप से– श्वेताभ सिंह, मोहित श्रीवस्तव, प्रांशु राय, विनोद शर्मा, मनोज सिंह, विंध्याचल वर्मा सुभाष सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक संजय सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया ।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News