जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत अब पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेगा। बारामूला में शाह ने कहा- यहां 70 साल राज करने वाले लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए। हम पाकिस्तान से बातचीत क्यों करें? हम बातचीत नहीं करेंगे। हम बारामूला के लोगों से बातचीत करेंगे। हम कश्मीर के लोगों से बातचीत करेंगे। नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी। हम इसका सफाया कर देंगे।
गृहमंत्री ने बारामूला के रैली में संबोधन के दौरान अजान के लिए अपनी स्पीच भी रोक दी। शाह ने कहा- मुझे चिट्ठी मिली है कि मस्जिद में प्रार्थना का समय हुआ है, इसलिए भाषण रोका है। अब यह समय समाप्त हो गया है। अगर कहें तो स्पीच फिर से शुरू करूं क्या?
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली कई मायनों में खास रही। रैली में अमित शाह ने संबोधन शुरू करने से पहले बुलेटप्रूफ शील्ड हटवाया और फिर भाषण दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में जम्मू में डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के बाद आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की तरफ से एक कथित लेटर वायरल हुआ था जिसमें उसने इस घटना को गृह मंत्री के लिए छोटा सा गिफ्ट बताया था। पुलिस ने हालांकि लेटर की पुष्टि नहीं की थी लेकिन अमित शाह के इस ऐक्शन को आतंक पर करारा जवाब बताया जा रहा है।
Categories: Breaking News, Special News