Report: Haseen Ansari

गाज़ीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के तरछा चौबेपुर गांव निवासी एक मजदूर नगर कोतवाली के पोस्ताघाट पर शुक्रवार को स्नान करते समय गंगा में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली। युवक अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गाजीपुर श्मशान घाट आया था।

तरछा चौबेपुर गांव निवासी गुड्डू राजभर (40) वाराणसी मेें मजदूरी का कार्य करते थे। सुबह दुल्लहपुर निवासी उनकी सास दुलारी देवी (65) का निधन हो गया था। सूचना मिलते ही वह वाराणसी से गाजीपुर के लिए रवाना हो गए। वह श्मशान घाट पहुंचे। दाहसंस्कार के बाद अन्य रिश्तेदारों के साथ स्नान करने के लिए नगर कोतवाली के पोस्ताघाट पहुंचे। जहां पैर फिसलने से वह डूब गए। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। इधर गांव से ग्राम प्रधान चंद्रभान राजभर सहित ग्रामीण भी घाट पर पहुंच गए और तलाश में जुटे रहे। देर शाम तक मजदूर का पता नहीं चल सका था।

A laborer resident of Tarchha Chaubepur village of Mardah police station area of Ghazipur district of Uttar Pradesh drowned in the Ganges while taking a bath at Postghat of Kotwali Nagar on Friday. On information, the police is engaged in the search with the help of local divers, but till now there is no success. The youth had come to the Ghazipur crematorium to attend the funeral of his mother-in-law.

……………

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading