Apna Uttar Pradesh

गोकशी को संरक्षण देता था रामलीला समिति का अध्यक्ष? गिरफ्तार…

Report: Abhinendra

गाज़ीपुर। जमानिया कोतवाली पुलिस ने प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष एवं मनोनीत सभासद जय प्रकाश गुप्ता को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि जय प्रकाश गोकशी करने वालों को संरक्षण देते हैं।

बीते दिनों पुलिस एवं राजस्व टीम ने तीन गो तस्करों की संपत्ति कुर्क की है। इसके बाद पुलिस टीम ने गो कशों को संरक्षण देने के आरोप में सभासद जय प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस कस्बा बाजार से उनको कोतवाली ले आई और मेडिकल कराने के बाद चालान कर दिया। कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि गोकशी करने वालों को संरक्षण देने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। जय प्रकाश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी के विरोध में धरना

मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता को जेल भेजने के विरोध में उनकी पत्नी गीता देवी समर्थकों संग रामलीला मैदान में धरने पर बैठ गई। आरोप लगाया कि पुलिस ने बदले की भावना में उनके पति को गिरफ्तार किया है। उनको फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया है। न्याय के लिए धरना जारी रहेगा। उधर, इसके विरोध में बलुआ घाट पर चल रही रामलीला स्थगित कर दी गई।

The police arrested Jai Prakash Gupta, the president of the ancient Ramlila committee and the nominated councilor on Friday. It is alleged that Jai Prakash gives protection to the cow slaughterers.

…..………

Leave a Reply