Apna Uttar Pradesh

अवैध अस्पताल को एसडीएम ने किया सील

Report: Haseen Ansari

गाज़ीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लठ्ठूडीह गांव में आशा कार्यकर्ता द्वारा करीब एक वर्ष से अवैध रूप से संचालित अस्पताल को मुहम्मदाबाद एसडीएम ने शुक्रवार को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने संचालिका आशा कार्यकर्ता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही संचालिका की पुत्री को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जांच के दौरान कोई कागजात नहीं मिला और दवा एवं उपकरण बरामद किया गया। इस कार्रवाई से अवैध अस्पतालों का संचालन करने वाले संचालकों में खलबली मची है।

करीमुद्दीनपुर गांव निवासी मीरा गुप्ता इसी गांव में आशा कार्यकर्ता के पद पर तैनात हैं। स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ता के पद पर काम करने के साथ उसने लठ्ठूडीह में अस्पताल भी खोल रखा है। वह गांव की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए बाराचवर सीएचसी लाने के बजाए परिजनों को बहला-फुसलाकर अपने अस्पताल पर लाती थी। जहां प्रसव के नाम पर परिजनों से मोटी रकम लेती थी।

इसकी जानकारी मिलते ही मुहम्मदाबाद एसडीएम डा. हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में एसीएमओ डा. उमेश कुमार, बाराचवर सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकार डा. रजत कुमार, डा. अशोक, डा. भरत भूषण पुलिस टीम के साथ अस्पताल पर पहुंची। वहां संचालिका की पुत्री निशा गुप्ता मौके पर थी। पूछताछ में उसने पंजीयन संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया। इस पर टीम ने इलाज के लिए रखे गए आपरेशन के औजार एवं दवाओं को कब्जे में ले लिया। इधर एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने अस्पताल संचालिका की पुत्री निशा गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम ने अस्पताल को सील कर दिया।

इस संबंध में मुहम्मदाबाद एसडीएम डा. हर्षिता तिवारी ने बताया कि अवैध रूप से संचालित करने वाले अस्पतालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होगी। एसीएमओ डाक्टर उमेश कुमार ने बताया की तहरीर देकर संचालिका सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दिए गए तहरीर पर अस्पताल संचालिका सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक महिला को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। अन्य की तलाश की जा रही है।

The hospital operating illegally in Mohammadabad for a year was sealed by the Muhammadabad SDM of Ghazipur district of Uttar Pradesh on Friday. On the Tahrir given by the Health Department, the police registered a case against three including the operator Asha worker.

……………………

Leave a Reply