Apna Uttar Pradesh

ई-रिक्शा बैट्री के साथ तीन चोर गिरफ्तार

Report: Haseen Ansari

गाज़ीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के भभसी डेरा मोड़ नवली से पुलिस टीम ने शुक्रवार को चोरी की दो ई-रिक्शा (E Riksha) बैट्री के साथ तीन चोरों को दबोच लिया। इसमें से दो किशोर हैं। एक चोर का चालान कर दिया गया। वहीं दोनों किशोर चोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया।

अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी। मुखबिर की सूचना पर भभसी डेरा मोड़ नवली से उतरौली निवासी चोर इबरार एवं दो किशोरों को धर- दबोचा। इनके पास से दो ई- रिक्शा की बैट्री बरामद की गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि एक चोर का चालान कर दिया गया। जबकि दो किशोर चोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

………………

Leave a Reply