पाकिस्तान के इतिहास में यानी पिछले 75 सालों में इतनी बारिश कभी नहीं हुई. पाकिस्तान में इससे पहले साल 2010 में सबसे भयानक बाढ़ आई थी लेकिन इस बार की बाढ़ ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस तबाही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में आयी विनाशकारी बाढ़ ने हालत बदतर कर दिए हैं. बाढ़ के चलते भारी संख्या में घर उजड़ गए हैं, खेत तबाह हो गए हैं, पेट्रोल पंप डूब गए हैं. सामने आयी तस्वीरों में हर तरफ बर्बादी देखने को मिल रही है. लेकिन पकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पकिस्तान ये भूल गया कि भारत मानवता का सन्देश देता है तो अपने सम्मान के लिए करारा जवाब भी देना जनता है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान द्वारा लगाए गए झूठे आरोप का करारा जवाब दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत मिशन के प्रथम सचिव मिजिटो विनिटो ने कहा कि यह खेदजनक है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस सभा में भारत पर झूठे आरोप लगाए। अपने देश में चल रहे कुकर्मों को छिपाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस मंच का खुले रूप से दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि एक देश जो दावा करता है कि वह अपने पड़ोसियों के साथ शांति चाहता है, वह कभी भी सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित नहीं करेगा और न ही मुंबई आतंकवादी हमले के योजनाकारों को आश्रय देगा। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मंच से कहा था कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि भारत इस संदेश को समझे कि दोनों देश एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। युद्ध कोई समाधान नहीं है, केवल शांतिपूर्ण संवाद ही कश्मीर के मुद्दों को हल कर सकता है ताकि आने वाले समय में दुनिया और अधिक शांतिपूर्ण हो जाए।
कश्मीर पर दावा करने के बजाय सीमा पर आतंकवाद को रोके पाक: भारत
भारतीय राजनयिक मिजिटो विनिटो ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगाने से पहले खुद की काली करतूत के बारे में बताना चाहिए। विंटो ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर पर दावा करने के बजाय इस्लामाबाद को सीमा पार आतंकवाद को रोकना चाहिए।
Categories: Breaking News, Special News