भारतीय टीम के पास रविवार (25 सितंबर) को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एवं निर्णायक मैच में सीरीज जीतने का मौका है। भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2013 के बाद से टी20 सीरीज में नहीं हरा सकी थी। 2007 और 2013 में उसने एक-एक मैचों की सीरीज को अपने नाम किया था। अगर टीम इस बार सीरीज जीत लेती है तो नौ साल में पहली बार कंगारूओं को अपने घर में सीरीज हराने में सफल रहेगी। 2017-18 में सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी तो 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत हासिल की थी।

भारतीय टीम शुक्रवार को बारिश से प्रभावित दूसरे टी-20 में छह विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ले आई है। भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि रविवार को गेंदबाज हर्षल पटेल और स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी फॉर्म में वापसी करने में सफल होंगे। अगले माह होने वाले विश्वकप से पहले यह जरूरी भी है। अक्षर पटेल ने आठ-आठ ओवरों के हुए पिछले मैच में अपने दो ओवरों में दो विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत:
 रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, जोश इंगलिस/डैनियल सैम्स, सीम एबॉट, पैट कमिंस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading