Apna Uttar Pradesh

पीएम से ऑनलाइन ट्रेडिंग पर 20 प्रतिशत विकास कर लगाने की मांग…

Report: Haseen Ansari

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से संबोधित नौ सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अबू फखर खां ने कहा कि आपने जो अतुलनीय कार्य किया है। उसके लिए व्यापारी समाज आपको बधाई देता है।

उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में आन लाइन ट्रेडिंग व्यापार के कारण भारत के सात करोड़ व्यापारियों का व्यापार धीरे- धीरे नष्ट हो रहा है। व्यापारियों ने मांग किया कि आनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20 प्रतिशत विकास कर लागू किया जाए एवं आनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए पंजीकरण देना बंद किया जाए। एफडीआई पर अंकुश लगाया जाए बिजली की कामर्शियल दरें घरेलू के बराबर की जाए। पेंशन तीनहजार से तीस हजार की जाए। आयकर सीमा पांच लाख व दस लाख का स्वास्थ्य बीमा एवं दुकान जलने पर दस लाख का क्षतिपूर्ति
बीमा दिया जाए।

पत्रक सौंपने वालों में मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष अबू फखर खान, जिला महामंत्री श्रीप्रकाश केसरी, कमरुज्जमा, आकाशदीप, अब्दुल फैजान, पप्पू गाज़ी ,सलीम अंसारी, सोनू कुमार गुप्ता, सुधीर केसरी, इरफान अंसारी, संतोष वर्मा, अनुज वर्मा, सुप्रतिम बागची, प्रिंस अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply