Apna Uttar Pradesh

गाज़ीपुर में ट्रैफिक पुलिस का ये अंदाज? वाह क्या बात है…

Report: Haseen Ansari

गाज़ीपुर। गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाना कोई सजा नहीं है बल्कि यह आप को सजा से बचा सकता है। जी हां हेलमेट आप को सुरक्षा प्रदान करता है यदि कहीं दुर्घटना हो जाए और आपने हेलमेट पहना है तो आपकी जान बस सकती है लेकिन यदि आपने हेलमेट नहीं पहना है तो छोटी से छोटी दुर्घटना में आपकी जान जा सकती हैं। इसीलिए दो पहिया वाहन पर बैठे दोनों सवारियों को हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए। वैसे ही चार पहिया वाहन चलाते समय आगे और पीछे बैठे सभी सवारियों को सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि आमजन इसका उल्लंघन कर देते हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को यातायात के नियमो का उलंघन करने पर 131 गाड़ियों का चालान हुआ और 2500 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो को जागरूक भी किया गया की दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा और चारपहिया वाहन चलाते समय चालक और बैठने वाली सवारी भी सीट बेल्ट लगाए। गुरुवार को जनपद के रौजा, लंका, महराज गंज, कचहरी, अंधऊ आदि स्थानों पर चेकिंग और लोगो को यातायात के नियमो का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया ।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply