Report: Haseen Ansari
गाज़ीपुर। वाराणसी की एन्टी करप्शन टीम ने गुरुवार को चकबंदी लेखपाल सूरज सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।कमाल की बात है कि लेखपाल ये रिश्वत जिलाधिकारी की ठीक नाक के नीचे उनके कार्यालय के गेट नंबर 2 के पास ले रहा था।
सैदपुर क्षेत्र में तैनात लेखपाल सूरज सिंह की शिकायत पर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरा के रहने वाले विनय कुमार गौड़ ने की थी।प्रभारी निरीक्षक एन्टी करप्शन वाराणसी उपेंद्र सिंह यादव ने बताया की आराजी 645 के संसोधन के चकबंदी अधिकारी के आदेश के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल सूरज सिंह, विनय कुमार गौंड से 10 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था जिसकी शिकायत वाराणसी आकर इन्होंने की थी। इनकी शिकायत पर हमने आरोपी लेखपाल को जिलाधिकारी कार्यालय के गेट नंबर 2 के पास की एक दुकान से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है जहां लेखपाल पैसा ले रहा था।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News