ग़ाज़ीपुर। रेलवे और सड़क दोनों ही एक शहर के विकास का लिए सबसे महत्वपूर्ण अंग है। वहीं सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर के चौतरफा विकास का मूड बना लिया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वह लगातार गांव-गांव में सड़कों का उद्घाटन कर रहे हैं उनका कहना है कि वह अपने कार्यकाल में जनपद गाजीपुर को करीब 3:30 सौ से 400 किलोमीटर सड़कों का तोहफा देंगे। वही गाजीपुर शहर से लगे महाराजगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज ना होने की वजह से जनपद वासियों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है, यह रास्ता शहर से सीधे फोरलेन में मिलता है ओवर ब्रिज बन जाने की वजह से गाजीपुर शहर वासियों को काफी सहूलियत होगी। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने रेलवे के सामने महराजगंज और शाहबाज कुली रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी रखा है। इसके अलावा उन्होंने कई ट्रेनों के ठहराव और रेलवे के रुके हुए कार्यों को जल्दी पूर्ण कराने की अपील भी महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे से की।
जानकारी के अनुसार सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने जिले में रेलवे से जुड़ी जनसुविधाओं को महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र के समक्ष रखी। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारी मौजूद रहे। गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने वाराणसी मंडल द्वारा किये जा रहे रेलवे के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा की भारतीय रेलवे भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क है किन्तु प्रायः अच्छी ट्रेने विलम्ब से चलती है। उन्होंने सुझाव दिया की प्राइवेट ट्रेनों की तर्ज पर भारतीय रेल को गाड़ियों का समय पालन में सुधार किया जाना आवश्यक है। भारतीय रेल पर मनाये जा रहे आजादी के अमृतमहोत्सव के अन्तर्गत 1942 में गाजीपुर एवं बलिया परिक्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दिया जाना चाहिए। इसी क्रम में यूसुफपुर के स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में स्टेशन के सामने गोल पार्क में राष्ट्र ध्वज लगाने का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही उन्होंने भृगु एक्सप्रेस का ठहराव यूसुफपुर स्टेशन पर किये जाने, यूसुफपुर स्टेशन पर दुसरे प्लेटफार्म के निर्माण कराने एवं शाहबाजकुली में बुकिंग कार्यलय को प्रतिदिन 10 घंटे खोलने तथा वाराणसी-गाजीपुर सिटी-बलिया नेशनल हाई-वे 31 पर शाहबाजकुली-गाजीपुर घाट के मध्य पड़ने वाले समपार संख्या-05 A पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव दिया । सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने बताया कि गाजीपुर में रेलवे से संबंधित सुझाव दिए है और चल रहे निर्माण कार्य को समय से पूरा कराने पर बल दिया। गहमर, जमानिया, दिलदारनगर, युसूफपुर्, गाजीपुर आदि स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के ठहराव के संबंध में प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा बारा कलां हाल्ट को, जिसे स्टेशन का दर्जा देकर भवन का शिलान्यास किया जा चुका है और 4करोड़ स्वीकृत भी किया गया है, टैंडर भी हो चुका है, उसका काम क्यों बन्द है? इस सवाल को भी रेलवे अधिकारियों की मीटिंग में उठाया। वही बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने ट्रेन सं. 05135/05136 छपरा-औडिहार को पूर्व की भांति औडिहार से वाराणसी तक जनहित में चलाया जाने की मांग की। साथ ही करीमुद्दीन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सं. 15053/15054 लखनऊ-छपरा का ठहराव देने , ट्रेन सं. 65107/65108 बलिया-वाराणसी को पूर्व की भांति चलाया जाने, ट्रेन सं. 05445/05446 वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर ट्रेन को बनारस (BSBS) से चलाने,ट्रेन संख्या 22427/22428 सप्ताह में 4 दिन चलाने की मांग रखी ।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News