Apna Uttar Pradesh

कैसे महज आठ सेकंड में ढह गईं भ्रष्टाचार की 32 मंजिला इमारतें

नोएडा में भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ा सुपरटेक ट्विन टॉवर जमींदोज हो चुका है। इस इमारत को गिराने के लिए करीब 3700 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। जैसे ही दोपहर के 2ः30 बजे, एक तेज धमाके के साथ पूरी इमारत ढह गई। 32 मंजिला इमारत को गिरने में महज आठ सेकंड का वक्त लगा। इसके बाद कई किलोमीटर तक धूल का गुबार फैल गया।

ट्विन टावरों के जमींदोज होने का बाद चारों तरफ धूल का गुबार फैल गया। धूल का गुबार अनुमान से भी ज्यादा है, यह एक्सप्रेस वे तक फैल गया है। धूल को कम करने के लिए लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। धुंध छंटने के बाद विशेषज्ञों की टीम नुकसान का आंकलन करेगी। 

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply