Apna Uttar Pradesh

20 लाख की हेरोइन संग तस्कर गिरफ्तार

Report : Haseen Ansari

……………………………………………………..

Ghazipur | गहमर कोतवाली क्षेत्र के मगरखाई मोड़ के पास से पुलिस और एसओजी टीम ने बुधवार को गाजीपुर, बलिया एवं बिहार के जिलों में हेरोइन की तस्करी करने वाले एक तस्कर को 800 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद हेरोइन की बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई गई है।
एसपी रोहन पी बोत्रे ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गहमर कोतवाली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय और एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार राय और उपनिरीक्षक रामाश्रय राय टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मगरखाई मोड़ गाजीपुर बक्सर मार्ग से घेराबंदी करके तस्कर लक्ष्मण माली निवासी बेटावर कला कोतवाली जमानिया को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 800 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर 2019 से हेरोइन तस्करी के धंधे में लिप्त है। यह इंफाल, मणिपुर से इसे लाकर बिहार के जनपदों के अलावा गाजीपुर और बलिया में हेरोइन बेचता है।

Rohan P. Botre (S.P. Ghazipur)

…………………………………………..

Leave a Reply